Almora News:नगर में पहली बार होने जा रहा राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन,खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चयन हेतु अल्मोड़ा टेबल टेनिस एकेडमी (Table Tennis Academy) में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है
जिले में पहली बार आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रतियोगिता में राज्य भर के की टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी आठ फरवरी से हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार, उपविजेता टीम को पांच हजार, व्यक्तिगत विजेता को पांच और उपविजेता को तीन हजार की धनराशि दी जाएगी।