देहरादून राज्य के कर्मचारीयो ने सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा माँगे पूरी न होने पर दी चेतावनी
राजधानी देहरादून में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले एकत्रित हुए राज्य कर्मचारियों ने सचिवालय तक गर्जना रैली निकालने का काम किया है।
अपनी 20 सूत्रीय मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे राज्य कर्मचारियों की गर्जना रैली में प्रदेशभर से सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी परेड मैदान में इकट्ठा हुए। जिसके बाद सचिवालय कूच किया गया।
साथ ही सरकार को अल्टीमेटम भी दिया गया है कि अगर मांगो पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर हड़ताल होने से कोई नहीं रोक सकता।