उत्तराखंड राज्य को जल्द मिलेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
उत्तराखंड राज्य को जल्द ही अपना स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट मिलने वाला है। जी हां, उत्तराखंड सरकार हल्द्वानी स्थित स्वामीनाथ कैंसर संस्थान को अपग्रेड करने की कवायद में जुट गई है।
हालांकि, भारत सरकार की मदद से स्वामीनाथ कैंसर संस्थान को अपग्रेड कर स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जिससे कैंसर पीड़ित मरीजों को अन्य राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
वही, अपर सचिव चिकित्सा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हल्द्वानी स्तिथ स्वामीनाथ कैंसर संस्थान को स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के रूप में डिवेलप किए जाने के लिए जिन इक्विपमेंट्स की आवश्यकता है उन सभी इक्विपमेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया भी इसी महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।