एसएसपी अल्मोड़ा ने नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा के युवाओं से मांगा सहयोग, कहा युवा शक्ति को दीपक की तरह जगमगाना है, नशे के अंधकार से समाज को बचाना है
एसएसपी अल्मोड़ा ने नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा के युवाओं से मांगा सहयोग, कहा युवा शक्ति को दीपक की तरह जगमगाना है, नशे के अंधकार से समाज को बचाना है
*अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय युवाओं को शामिल कर जीआईसी मैदान में आयोजित कुमाँऊ महोत्सव में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर जनता को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक किया*
*पुष्कर सिंह धामी जी मा0 मुख्यमंत्री* उत्तराखण्ड सरकार के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025* के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित *श्री प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA* के निर्देशन में जनपद पुलिस/ANTF द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं/समाज के हर वर्ग/ युवाओं को *नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है* ।
अल्मोड़ा नगर के जीआईसी मैदान मे आयोजित “कुमांऊ महोत्सव” में आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार राय व उनकी धर्म पत्नी रितु राय,* सीओ आँपरेशन सुश्री ओशीन जोशी, जिला कमाण्डेंट होमगार्डस् श्री नितिन काकेरवाल को *स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित* किया गया।
*एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा नगर के जीआईसी मैदान मे आयोजित कुमांऊ महोत्सव में जनता से आग्रह करते हुए कहा कि *हम सब को मिलकर नशे के खिलाफ निरंतर युद्ध लड़ना है* , *तभी हम समाज में फैले नशे रुपी दुश्मन पर विजय प्राप्त कर सकते है* । अल्मोड़ा पुलिस निरंतर नशे के विरुद्ध समाज के हर वर्ग को जागरुक करने के लिए युवाओं के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। *आओ हम सब मिलकर यह प्रण करते है, ना तो हम नशा करेगें और ना ही समाज मे इस नशे के जहर को फैलने देंगे।*
*सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा सुश्री ओशीन जोशी* ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि *हमने एसएसपी अल्मोड़ा सर के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है* , इस काम को हमने दिल से शुरु किया है, आप सभी का सहयोग रहा तो हम इस जंग को जीतकर अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने में अवश्य सफल होगें। *नशे को कही हुई एक ना आपकी जिन्दगी बदल सकती है* ।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कुमाऊं महोत्सव में स्थानीय युवाओं को शामिल कर जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। *जिसमें दर्शाया गया कि कैसे एक होनहार युवा अपने दोस्तों की गलत संगत के कारण नशे की लत में पड़कर गलत काम करके अपने भविष्य को बर्बाद कर देता है, नशे से वह अकेला ही बर्बाद नहीं होता बल्कि उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।* अल्मोड़ा पुलिस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की दुष्परिणाम से जनता को जागरूक करते हुए, *नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।*
नुक्कड़ नाटक में अभिनय,आरक्षी रविंद्र बचकोटी, आरक्षी राजेश आर्या, आरक्षी दीपक वर्मा, महिला आरक्षी रेनू अधिकारी, महिला आरक्षी राजेश्वरी कुटियाल,युवम बोहरा, भारतेंदु पंत आदि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन युवा छात्र नेता दीपक तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव, वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती, युवा वर्ग के पूर्व छात्र संघ उप सचिव चंदन बहुगुणा , पंकज फर्त्याल, पारस कांडपाल, भारतेंदु पंत, यूवम वोहरा, चंद्र प्रकाश,पंकज जोशी आदि उपस्थित रहे ।