इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने पौने तेरह लाख भारतीय करेंसी के साथ चार युवको को पकड़ा,हुए गिरफ्तार

बनबसा (चंपावत)। एसएसबी ने भारत-नेपाल के बीच अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में भारतीय करेंसी ले जा रहे चार लोगों को पकड़ा है। इनमें से तीन आरोपी भारत से नेपाल और एक नेपाल से भारत आ रहा था।चारों आरोपियों के कब्जे से 12 लाख 75 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। एसएसबी ने चारों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंपा है।
जाने पूरा मामला
बृहस्पतिवार की सुबह एसएसबी के जवान सीमा पर आवाजाही कर रहे लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल जा रहे तीन नेपाली युवकों की चेकिंग हुई तो उनके पास से 11.27 लाख रुपये बरामद हुए। एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए नेपाल निवासी लोक बहादुर चंद 30 वर्षीय के पास आठ लाख रुपये, पदम बहादुुर कामी 32 वर्षीय के पास से दो लाख रुपये और टेकराज कामी 21 वर्षीय के पास से एक लाख पच्चीस हजार रुपये बरामद हुए। इसके अलावा नेपाल से भारत आ रहे एक भारतीय नागरिक से भी एक लाख अड़तालीस हजार पांच सौ रुपये की नकदी मिली है। एसआई ने बताया कि चारों लोगों को बरामद करेंसी के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।