Sports News:ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा,जीता रजत पदक

ख़बर शेयर करें -

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल में जगह बना ली है।नीरज ने ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की। नीरज ने अपने छठे प्रयास में 85.71 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा।चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच पहले और जूलियन वेबर (जर्मनी) तीसरे नंबर पर रहे. वाडलेच ने अपने चौथे प्रयास में 85.86 मीटर का थ्रो किया था।

🔹कुल छह खिलाड़ियों ने किया क्वालिफाई

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 अक्टूबर 2024

ज्यूरिख में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उनके तीन थ्रो फाउल रहे. नीरज का पहला, चौथा और छठा अटेम्प ही उनका वैध रहा. नीरज चोपड़ा ने कुल 23 अंकों के साथ डायमंड लीग फाइनल में जगह बनाई. डायमंड लीग फाइनल में जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए आधार नंबर से बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

🔹ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास – 80.79 मीटर

दूसरा प्रयास – फाउल

तीसरा प्रयास – फाउल

चौथा प्रयास – 85.22 मीटर

पांचवां प्रयास- फाउल

छठा प्रयास- 85.71 मीटर