Sports News :15 साल का कैरियर खत्म,पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

ख़बर शेयर करें -

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज रिटायरमेंट: एशिया कप 2023 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। एक स्टार पेसर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज हैं।

💠वहाब रियाज़ ने अपने 15 साल के करियर को ख़त्म करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन समझा जाता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेगी. 

💠मेरा लक्ष्य 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना है 

अपने संन्यास को लेकर प्रेस बयान जारी करने वाले वहाब रियाज ने कहा, “मैं पिछले दो साल से अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात कर रहा हूं. अब मेरा लक्ष्य 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना है और अब अधिक सहज महसूस करना है।’ उन्होंने कहा, “अब तक मैंने देश और राष्ट्रीय टीम के लिए उत्कृष्ट सेवा दी है।”

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :बागेश्वर उपचुनाव में विजय रही पार्वती दास आज विधानसभा में लेंगी शपथ,इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे उपस्थित

💠”अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। जैसे ही मैं इस अध्याय को अलविदा कहता हूं, मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं, जहां मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो सकूंगा। दर्शकों का मनोरंजन करें और उन्हें प्रेरित करें।” प्रतिस्पर्धा करते समय।”

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :कार्बेट पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी प्रकरण की जांच सीबीआई ने संभाली,अफसरों से भी होगी पूछताछ

💠मैच खेले है 

वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं. 2020 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 34.50 की औसत से 83 विकेट, वनडे में 34.30 की औसत से 120 विकेट और टी20 में 34 विकेट लिए हैं। वहाब रियाज हाल ही में पीएसएल 2023 में पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे.