एनसीसी कैडेटों को दिया गया विशेष वार्षिक प्रशिक्षण
बागेश्वर 81 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों का विशेष वार्षिक प्रशिक्षण जवाहर नवोदय विद्यालय में जारी तीसरे दिन कैडेटों को फायरिंग रैंज बिलौना में सस्त्र प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
।कैंप कमांटेंड कर्नल वीके उप्रेती ने जानकारी दी शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता में अव्वल रहे कैडेटों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं 26जून राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर कैडेट्स को शिविर के दौरान ई प्रतिज्ञा शपथ दिलाई जाएगी साथ ही शिविर में डॉ पीएस जंगपांगी व डॉ के एस रावत द्वारा मादक पदार्थों के दुष्परिणामों जीवन पर असर संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
शिविर में एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी,ले सुनील पांडे,सेकंड अफ़सर एमसी जोशी,थर्ड अफ़सर प्रदीप कुमार,सुबेदार मेजर विक्रम सिंह ट्रेनिग जेसीओ रॉबिन सिंह सहित बटालियन के समस्त जेसीओ व एनसीसी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया