दक्षिण कोरिया : विदेश मंत्री पार्क जिन का आज से दो दिवसीय भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए होगी चर्चा

आज दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन दो दिवसीय भारत दौरे के लिए दक्षिण कोरिया से अपनी यात्रा पूरी करके दिल्ली पहुंचेंगे। यह दो दिवसीय दौरे की यात्रा ऐसे वक़्त पर की जा रही है जब भारत और कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दो दिवसीय यात्रा के चलते विदेश मंत्री पार्क जिन भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी और आगे के संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर बातचीत करेंगे।
मंत्रालय के मुताबिक पार्क जिन का चेन्नई का जाने का भी कार्यक्रम है चेन्नई में वह दक्षिण कोरियाई कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, जिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत करेंगे।