सोमेश्वर पुलिस ने अपराधों को लेकर लगाई जागरुकता की क्लास

0
ख़बर शेयर करें -

*नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा/महिला अपराध, मानव तस्करी, साईबर अपराध व  उत्तराखण्ड पुलिस एप के विषय में दी विस्तृत जानकारी*

दिनांक 15.11.2022 को थाना सोमेश्वर की *महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा* द्वारा कस्बा सोमेश्वर में *टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों व उपस्थित लोगों को यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभावों* से अवगत कराने के साथ-साथ *महिला सुरक्षा/महिला अपराध, मानव तस्करी, साईबर अपराध व  उत्तराखण्ड पुलिस एप* के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के हेल्प लाईन नंबरों की भी जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *