सोमेश्वर पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका सकुशल की बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

*सोमेश्वर पुलिस की तत्परता से महज 2 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका सकुशल बरामद परिजनों के उदास चेहरों पर अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने  बिखेरी मुस्कान*

दिनांक 28.10.2022 की सांय पुलिस हेल्पलाईन डायल 112 में सूचना प्राप्त हुई कि सोमेश्वर थाना निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है।

*श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोडा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा बालिका को शीघ्र तलाश हेतु टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया।

*श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा* के नेतृत्व में *थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, थाना सोमेश्वर पुलिस बल* द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश शुरू कर दी।
गठित टीम ने लोगों से  पूछताछ कर cctv के माध्यम से कोसी रोड अल्मोड़ा की तरफ जाना ज्ञात हुआ. काफी खोजबीन के बाद थाना सोमेश्वर पुलिस टीम के अथक प्रयास से *गुमशुदा नाबालिग बालिका को महज 02 घंटे के भीतर ही कोसी क्षेत्र से सकुशल बरामद* करने में सफलता पायी।

गुमशुदा  द्वारा बताया गया की घर वालो से नाराज होकर वह दिल्ली को जा रही थी। बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने  *अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर पुलिस टीम का आभार व्यक्त* किया।

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2-उपनिरीक्षक मोनी टम्टा थाना सोमेश्वर
3-एचसीपी रणजीत सिंह
4-कांस्टेबल कमल सिंह
11-एचजी उमेश भट्ट,
12-एचजी प्रकाश डंगवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *