सोमेश्वर:- एनसीसी कैडेटों द्वारा कोसी की सहायक नदी साईं नदी में चलाया स्वच्छता कार्यक्रम
*आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को “पुनीत सागर अभियान” के तहत 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के निर्देशन में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के एनसीसी कैडेटों द्वारा
कोसी की सहायक नदी साईं नदी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अंतर्गत नदी के किनारे जैविक व अजैविक कूड़े को उठाकर नष्ट करवाया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी अधिकारी शंकर सिंह भैसोड़ा ने किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार चौधरी द्वारा एनसीसी कैडेटों को रवाना किया गया।
सभी कैडेटों ने झुपुलचौरा मार्केट में रैली भी निकाली व लोगों व एनसीसी कैडेटों को जागरूक किया। एनसीसी अधिकारी शंकर सिंह भैसोड़ा ने बताया कि सभी को जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है
जिससे इस नदी का जल हमेशा स्वच्छ व निर्मल बना रहे इस अवसर पर तेज सिंह मेहरा, गिरीश आगरी, बलवंत सिंह गैड़ा, नवीन सनवाल, हुकम सिंह पल्याल, रमेश दोसाद, मीता खन्ना, नसरीन आदि लोग उपस्थित थे।*
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर