अल्मोड़ा के खेती में हुआ ताड़का वध बच्चे दिखे सहमे मनमोहक रहा दृश्य
ताड़का चीख पुकार के सुंदर अभिनय से बच्चे सहमे सहमे दिखे ।रामलीला कमेटी खेती द्वारा संचालित रामलीला मंचन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती रहे उन्होंने जनहित जानकारी साझा की
शनिवार को एक चिकित्सा कैंप का आयोजन करना सुनिश्चित किया जिसमें समस्त जांचे की जाएंगी ब्लड टेस्ट ,सुगर,BP आदि।तथा द्वितीय दिवस की रामलीला का मुख्य अभिनय हलिया द्वारा महाराज जनक जी के साथ हल जोतना तथा रुधिर के घड़े से सीता जन्म के साथ सुरू हुआ जिसमें जनक की भूमिका में नवीन उप्रेती,सातानंद हरीश जोशी,हलिया मनोज (मन्नू) बैलों की जोड़ी निखिल
और हर्षित,सीता आदि पांडेय,राम की भूमिका में अमित पांडेय,लक्ष्मण शुभम् उप्रेती, ताड़का भुवन पांडेय, सुबाहु मारीच के पात्र विजय जोशी व धीरज उप्रेती,दशरथ तारा चंद्र उप्रेती व अन्य पात्र के साथ कमेटी के अध्यक्ष भास्कर पांडेय जी कोषाध्यक्ष कैलाश उप्रेती ,व्यवस्थापक कमल उप्रेती ,प्रमोद उप्रेती अनिल उप्रेती , करन पाठक , हेम जोशी,शैलेंद्र पाठक ,विनोद पाठक चंद्रकांत उप्रेती,दीप उप्रेती, चंद्र शेखर पाठक, हरमोनियम पर श्रीनिवास पाठक तबले में नमन बोरा आदि समस्त ग्रामवासियों के युवाओं का सहयोग रहा।