युवाओं को कुशल एवं हुनरमंद स्वावलम्बी बनायेगा कौशल रथ अभियान
उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के तहत दो कौशल रथ आज़ हल्द्वानी से पहाड़ी सीमांत इलाकों के लिये रवाना किये गये, कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने कौशल रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया,
ये रथ गांवो में जाकर सरकार की समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस प्रक्रिया में कौशल विकास योजनाओं से जुड़ने हेतु इच्छुक युवाओं का पंजीयन भी किया जायेगा तथा पंजीकृत युवाओं से विभाग सम्पर्क कर उन्हें अभिरूचि एवं योग्यता के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जायेगा।
रथ रवाना करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कुशल एवं हुनरमंद बनाने हेतु प्रेरित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है, इन रथो के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा आई0टी0आई0, लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण, कौशल प्रतियोगिता की जानकारी सुदूर क्षेत्र के युवाओं को प्रदान की जाएगी।