अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव छह दावेदारों ने भरे पर्चे

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव
छह दावेदारों ने भरे पर्चे

 

 

 

भाजपा के अजय, कांग्रेस के भैरव समर्थकों के साथ पहुंचे
अल्मोड़ा 30 दिसंबर । गढ़वाल की माटी: नगर निगम में मेयर पद के लिए छह नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। इनमें दोनों पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा दोनों ही दलों के दो बागी प्रत्याशी शमिल हैं।

 

 

 

 

 

नामांकन के बाद सभी दावेदार ने अपनी जीत का दावा किया।
सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। मेयर पद के लिए भाजपा के अजय वर्मा, कांग्रेस के भैरव गोस्वामी ने समर्थकों के साथ नामांकन दर्ज कराया। कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके अमन अंसारी और कांग्रेस से दावेदारी करने वाले मदन मोहन वर्मा ने भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया। भाजपा से मेयर पद के दावेदारों में शामिल जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी पूर्व सैनिक विनोद गिरी गोस्वामी ने नामांकन दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 की संशोधित आंसर की हुई जारी

 

 

 

 

 

 

अंतिम दिन पार्षद पद के लिए 49 नामांकन दर्ज हुए। 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी नाम वापसी की तिथि निश्चित है। तीन जनवरी को दावेदारों को चुनाव चिह्न आवंटन होगा। एआरओ सीएस मर्तोलिया ने बताया नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रपत्रों की जांच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ससम्मान दी भावभीनी विदाई प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर किया सम्मानित

 

 

 

 

 

 

 

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी दोपहर बाद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में नामांकन को पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के साथ विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, आनंद सिंह बगडवाल आदि शामिल थे। भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा के साथ पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, दर्शन रावत, महेश नयाल आदि शामिल थे। नामांकन के
बाद भाजपा, कांग्रेस के अलावा सभी दावेदारों ने जीत का दावा ठोका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *