ख़बर शेयर करें -

 

मंदिर दर्शनार्थियों का वाहन पलटा ,घायल :तहसील भनोली के राजस्व क्षेत्र काना कोटूली क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 15/04/2022 को समय 3:50 बजे एक मिनी बस विक्रांत संख्या UK 04 PA 0व071 झाँकरसेम मंदिर से वापस आरतोला की ओर आते समय मंदिर से लगभग डेढ़ सौ मीटर आरतोला की तरफ वाहन का अचानक स्टेयरिंग फेल होने से वाहन रोड पर पलट गया।

 

जिसे चालक लक्ष्मण सिंह 35वर्ष पुत्र भवान सिंह निवासी शहरफाटक अल्मोड़ा चला रहा था।
उक्त वाहन में चालक सहित बच्चे महिला समेत 25 लोग सवार थे. जो चायखान लंमगड़ा से झाँकर सेम मंदिर पूजा अर्चना दर्शन हेतु आए थे।

 

 

जिसमें भावना घनखोला उम्र 17वर्ष पुत्री गोपाल घनखोला,गंगा देवी पत्नी दिनेश चंद्र (53),प्रियंका पांडेय (18)पुत्री दिनेश चंद्र,सुनीता पांडेय (27)पत्नी कमल पांडेय,पुष्पा पांडे(25)पत्नी कैलाश पांडे, अमित पांडे(14)पुत्र मोहन पांडे, दिव्यांसी पांडे(1)पुत्री कैलाश पांडे, गंगा देवी (60)पत्नी रेवादत्त,निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये ,phc धौलादेवी के डॉक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि आठ लोगो को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है ।घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय दन्या थाने की पुलिस /राजस्व विभाग से राजस्व उप निरीक्षक मनोज गरजोला, सुरेश चंद्र अंडोला,द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उक्त को उपचार हेतु CHC धौलादेवी भेजा गया ।

 

 

अन्य सभी को मामूली चोटें आई हैं जिन्हे chc धौलादेवी में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। प्रथम दृष्टया वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आने से उक्त घटना घटित होना प्रतीत होता है। 108 एम्बुलेंस आने से पहले समाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैडा ,प्रधान काना दान सिंह मेहता,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष चंदन मेहता,राजेन्द्र सिंह,रमेश सिंह मेहता आदि लोंगो ने अपने साधन से हॉस्पिटल ले जाने में मदद की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *