चारधाम यात्रा में हैली कंपनियों की मनमानी सबक सिखाना आवश्यक शैलारानी रावत, विधायक केदारनाथ
हेली कम्पनियों पर भड़की विधायक शैलारानी रावत।
कहा बेलगाम है कम्पनियो सबक मिलना जरूरी
केदारनाथ धाम के लिए संचालित हो रही हैली कंपनियों की कार्यप्रणाली को लेकर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने कहा की हैली कंपनिया बेलगाम हो चुकी और तानाशाही तरीके से काम कर रही है। कहा स्थानीय स्तर पर इनका कोई नियंत्रण नही है, जिससे यह पूरी मनमानी कर रही है। कहा जो स्थानीय युवा इन कंपनियों मे काम कर रहे है उनका शोषण किया जा रहा है,
जिसे की भी कीमत और बर्दास्त नही किया जायेगा। कहा की जल्द शासन स्तर पर इन कंपनियों के साथ बैठक बुलाई जायेगी। कहा श्र्धालुओ की सुरक्षा और स्थानीय लोगो के हितो के लिए आगत उन्हे सख्त कदम उठाना पड़ेगा तो वह भी करेंगी।
वही आपको बता दे की इन हेली कंपनियों को लेकर लगातार बड़ी शिकायते आती रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने ब्लैक टिकटिंग के मामलो मे बड़ी कारवाही भी की है। लेकिन फिर भी इनकी दादागिरी कम नही हुई। बड़ा सवाल यह है की आखिर ऐसे दादागिरी किस की आड़ मे हो रही है।