श्री कल्याणिका हिमालय देवष्ठानम से संचालित श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल अल्मोड़ा का सप्तम वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया।

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

श्री कल्याणिका हिमालय देवष्ठानम से संचालित श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल अल्मोड़ा का सप्तम वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय रहा।

 

 

18 तारीक को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्या पीठ एवम आस पास के क्षेत्र के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ खेलो में प्रतिभाग किया। खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले एवम विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवम विद्यापीठ में अनुशासन, साफ सफाई अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को 19 जून को सम्मानित किया

 

 

गया। आश्रमाधिपति परम पूज्यनीय तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के बी सुब्बारायडू मुख्य अतिथि रहे। अयोध्या रानोपाली के श्री महंत डा स्वामी भरत दास जी महाराज एवम आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी कपिलेश्वरानंद जी एवम अन्य संतजन, भक्तगण भी उपस्थिति रहे। सभा में पूज्य बाबा जी एवम कुलपति जी के द्वारा विद्यापीठ को महाविद्यालय के रूप में स्थापित करने का बहुत बड़ा संकल्प लिया गया।

 

 

विद्यालय में उपस्थिति अंकित मेलकानी, स्वच्छता में कमल गौड़ , अनुशासन में धर्मराज भंडारी एवं कक्षा नौ से बारह में अमित पांडेय 81.6प्रतिशत, आशीष पंत80 प्रतिशत,दीपक तिवारी 78.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में रहे। कक्षा छः से आठ में अभिषेक 75 प्रतिशत,तरुण भट्ट 69.5 प्रतिशत अमित 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में रहे। रंगा रंग कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए गए पहाड़ी गाने एवम नृत्य,संकृत भाषण, संस्कृत गायन एवम नृत्य, अंग्रेजी भाषण चुटकुले, ध्रुव चरित्र नाटक आदि से अतिथि एवम दर्शको मंत्र मुग्ध हो गए।

 

 

 

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मचारी सदानंद जी ने सभी का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आश्रम के अनन्य भक्त डमरूधर अग्रवाल, लक्ष्मी निवास सारडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,तारा चंद्र जोशी आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में महंत भरत दास जी,स्वामी बलराम मुनि ने भी आधुनिक युग में संस्कृत शिक्षा एवम सदाचार की आवस्यकता के बारे में स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक द्वय विवेकानंद एवम राजकमल पांडेय ने किया। एवम शिक्षक गण अंकित पाठक,दीपा पांडेय, निति जोशी,दिनेश भट्ट, भैरव भट्ट एवं गोपाल पांडेय आदि की सक्रियता में कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *