परचून की दुकान में शराब बेचने पर दुकानदार को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा के भतरौजखान में दुकान की आड़ में शराब बेचना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया।पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
भतरौजखान में परचून की दुकान में शराब की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान से अवैध शराब के पव्वे भी बरामद कर कब्जे में लिए हैं। वहीं, हरिद्वार के दिनारपुर के जंगल में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान पुलिस को भौनखान कस्बे में शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली. जिस पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और मौके पर पहुंची।जहां भतरौजखान हरड़ा तड़ियाल गांव निवासी दिनेश सिंह अपनी परचून की दुकान में शराब की अवैध बिक्री करता मिला. उसके बाद पुलिस ने दुकान की चेकिंग की तो शराब के40 पव्वे मिले।जो अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे थे.पुलिस ने तत्काल दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भतरौजखान थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें