वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुधा सती अब हमारे बीच नहीं रहीं.75 वर्ष में निधन
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुधा सती अब हमारे बीच नहीं रहीं.75 वर्षीय कोटद्वार के सीताबपुर निवासी सुधा सती ने गुरुवार तड़के अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
सुधा सती पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और उनका जौलीग्रांट अस्पताल से इलाज चल रहा था. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वाली सुधा सती राज्य आंदोलन की लड़ाई के दौरान कई बार जेल भी गई.
सुधा सती जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी जनता की सेवा कर चुकी थी.उनके निधन पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेंद्र सिंह रावत, शक्ति शैल कपरवान के साथ ही कई राज्य आंदोलनकारियों और भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.