देखिये महिला राजस्व उप निरीक्षक कैसे एक आवदेक से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की नाम पर मांग रही है पैसों सुनिये ऑडियो
जनपद पौड़ी के लैंसडाउन तहसील के जहरीखाल क्षेत्र में एक ऑडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमें एक महिला राजस्व उप निरीक्षक एक आवदेक से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की नाम पर पैसों की डिमांड कर रही है.
ऐसे में राजस्व उप निरीक्षक का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.दरअसल लैंसडाउन तहसील के जहरीखाल क्षेत्र में नीरज गर्ग अपने पुराने घर को रेनोवेट करके होम स्टे में तब्दील कर रहे हैं. जिसके लिए आवेदक को पर्यटन विभाग से लोन भी लेना है.
ऐसे में नीरज गर्ग लैंसडाउन तहसील में हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे थे. जहां महिला राजस्व उपनिरीक्षक उनसे मोबाइल कॉल पर पैसे के लेनदेन के बारे में बात कर रही हैं. वहीं इस बातचीत के बीच महिला राजस्व उप निरीक्षक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आवेदक नीरज गर्ग को उनके साथ न रहने की सलाह भी दे रही हैं.
वहीं दूसरी ओर आवेदन नीरज गर्ग की लैंसडाउन कानूनगो से इस बारे में फोन पर बातचीत हो रही है. इस बातचीत में कानूननो आवदेक को सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने पास आने कह रहे हैं. साथ ही इसी बीच वह आवेदक से काम के एवज में कुछ पैसों की डिमांड भी करते बातचीत कर रहे हैं. वही इसे पूरे प्रकरण पर अब जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने कहा कि एसडीएम लैंसडाउन को जांच करते रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट मिलने ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।