यहाँ सात दिन से लापता युवक की तलाश एसडीआरएफ चला रही सर्च अभियान

थराली नगर क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके से लापता युवक का 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा, पुलिस के द्वारा संदिग्ध स्थानों पर युवक की ढूंढ खोज की जा रही है. लेकिन 27 अप्रैल से युवक रात से ही लापता बताया जा रहा है. जिसको लेकर एसडीआरएफ पिंडर नदी में सर्च अभियान चला रही है लेकिन अभी युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
थराली बाजार में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं. लेकिन सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस को भी युवक की तलाश करने में काफी परेशानियां आ रही है। एक और आपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं. लेकिन अपने आप में एक बड़ा सवाल यह है. कि आखिरकार जो सीसीटीवी कैमरे थराली मार्केट में लगाए गए हैं. उनको सही क्यों नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कई आपराधिक घटनाएं हो जाती हैं .और पुलिस के हाथ सुराग नहीं लग पाते हैं।