सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ का शव लाने गई SDRF पुलिस टीम मौसम के कारण नहीं ला पायी
बागेश्वर ज़िले के कपकोट तहसील अंतर्गत सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ का शव लाने गई SDRF पुलिस टीम मौसम और विपरीत हालातों के आगे बेबस होकर वापस लौट आई है।
खराब मौसम और बदहाल रास्तों ने टीम को कठलिया तक भी नहीं जाने दिया। मौसम साफ होने पर दोबारा शव को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जाएगा।
पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता हुए गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को विगत शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था। जिसके बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई थी। एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी,
लेकिन रविवार से मंगलवार तक टीम आधे रास्ते ही फंसी रही। मौसम लगातार खराब हो रहा था जिसके बाद एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम को वापस लौटने का निर्देश दिए। टीम कपकोट वापस लौट आई है।
वहीं कपकोट में तैनात एसडीआरएफ यूनिट के इंचार्ज राजेंद्र मेहरा ने बताय कि लगातार ख़राब मौसम के चलते नदी,नाले उफान पर हैं। पैदल मार्ग बदहाल आगे जाना संभव नहीं रेस्क्यू टीम मौसम के दुरुस्त होने का इंतज़ार
रेस्क्यू अभियान पुनः चलाया जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया