केदारनाथ धाम में पुलिस और यूट्यूबर्स के बीच जमकर हुई बहसबाजी , जानिए पूरा मामला

0
ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कुछ यूट्यूबर्स एवं पुलिस के बीच जमकर बहस हो रही है। कहा जा रहा है कि यूट्यूबर्स कई दिनों से केदारनाथ धाम पर टेंट लगाकर रह रहे हैं तथा पुलिस द्वारा उन्हें यहां से हटाने की कोशिश की गई।पुलिस का कहना है कि इन यूट्यूबर्स के कारण यात्रियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

केदारनाथ धाम में देश के अलग-अलग भागों से तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। मंदिर के आस-पास कई स्थानों पर यूट्यूबर्स ने टेंट लगा दिए हैं। गंदगी के चलते पिछले दिन जब प्रशासन एवं पुलिस ने टेंट हटवाए, तो विवाद आरम्भ हो गया। पुलिसकर्मियों ने यूट्यूबर्स को समझाया पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। प्राप्त खबर के अनुसार, यूट्यूबर्स वीडियो बनाने के चक्कर में कहीं भी घुस जाते हैं। इसके कारण यात्रियों एवं सुरक्षाकर्मियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

 

वही इस मामले पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि धाम में माहौल खराब करने वाले यूटयूबर्स के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो भी यहां आता है वह धाम की मर्यादा को बनाए रखे, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस ऑपरेशन में धार्मिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, हुड़दंग करने वाले एवं मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा। पुलिस चालान के साथ-साथ शिकायत भी दर्ज कर रही है। आपको बता दें, केदारनाथ धाम में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इसके कारण भक्तों के लिए केदारनाथ यात्रा में परेशानी हो रही है वहीं धाम में भी केदारनाथ यात्रा में परेशानी हो रही है वहीं धाम में भी व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *