सतीश कौशिक की मौत में चौकाने वाला खुलासा, दिल्ली पुलिस ने फार्म हाउस से बरामद की ‘दवाएं’

ख़बर शेयर करें -

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई थी। सतीश कौशिक का निधन दिल्ली में हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लेकर जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लेकिन, अब अभिनेता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार सतीश कौशिक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हुई है।

जांच में मिली आपत्तिजनक दवाइयां

कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि जब टीम ने फॉर्म हाउस पर जाकर जांच की तो कुछ आपत्तिजनक दवाइयां भी पाई गई। हालांकि, पुलिस अभी विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कोई आधिकारिक बयान देगी।

यह भी पढ़ें 👉  HEALTH TIPS-सुबह खाली पेट खाएं ये एक फल, हाई बीपी और एंग्जायटी जैसी समस्याओं से होगा बचाव

क्या कनेक्शन था सतीश कौशिक का इन दवाइयों के साथ

साथ ही, पुलिस फॉर्म हाउस पर होली में आए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस उस बिजनेसमैन की भी तलाश कर रही है, जो सतीश कौशिक के निधन के बाद से लगातार फरार हैं। साथ ही यह जांच भी की जाएगी कि आपत्तिजनक दवाइयां कैसे फॉर्म हाउस में आए और क्या इनका सतीश कौशिक से कोई कनेक्शन था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में होगा भव्य स्वागत

अनुपम खेर ने दी थी जानकारी

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर पर पीटीआई से बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि, सतीश कौशिक उस वक्त दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत शुरू हुई। उन्होंने कहा- ‘वो बेचैनी महसूस करने लगे थे और ड्राइवर से अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त रात करीब 1 बज रहा था।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments