दुःखद खबर वरिष्ट पत्रकार दैनिक हांक हिन्दी व The hawk सम्पादक पुष्कर राज कपूर का निधन
अल्मोड़ा वरिष्ट पत्रकार दैनिक हांक हिन्दी व The hawk अंग्रेजी के सम्पादक पुष्कर राज कपूर के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने गहरा शोक ब्यक्त किया है। श्रमजीवी पत्रकारों ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है ।
शोक ब्यक्त करने वालों में यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , अशोक कुमार पाण्ड़े , हरीशभण्डारी ,निर्मल उप्रेती सोनू सिजवाली , अमित उप्रेती , उदय किरौला गोपेश उप्रेती , प्रकाश भट्ट, दिनेश भट्ट आदि शामिल है