एस एस बी गुरिल्ले पाकिस्तान सीमा तक निकालेंगे पदयात्रा

अल्मोड़ा में आल इंडिया एस एस बी वालिंटियर एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया है कि उत्तराखंड में गुरिल्ला आंदोलन को तेज करने व सत्यापन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु संगठन की टिहरी जनपद स्तरीय बैठक घनशाली में 22जनवरी को होगी तथा एक बैठक 23जनवरी को श्रीनगर गढ़वाल में होगी
बैठकों में बजट सत्र में देहरादून दिल्ली मार्च के कार्यक्रम पर भी ब्यापक विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी। सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा ब्यवश्थाओं वह सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी देशों से घुसपैठ वहां रह रहे आम लोगों की कठिनाईयों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 22दिसंबर को ही संगठन के असम राज्य के अध्यक्ष बाबूराम पैंगू डिब्रूगढ़ में प्रेसवार्ता कर पूर्वोत्तर में गुरिल्लों के उपयोग पर प्रकाश डालैंगे।
इसी क्रम में 26जनवरी को राजस्थान राज्य के एस एस बी स्वयं सेवक जैसलमेर जिलाधिकारी कार्यालय से तनरौट माता मंदिर पाकिस्तान सीमा तक पांच दिवसीय पदयात्रा प्रारंभ करैंगे यात्रा के दौरान संगठन के केन्द्रीय व राज्य स्तरीय पदाधिकारी जनसभाओं -नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गुरिल्लों के महत्व तथा देश की सीमाओं पर आज भी उनके उपयोग की संभावनाओं पर विस्तार से अपनी बात रखैंगे।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें