परचून की दुकान में बिक रही थीं नशीली दवाएं,दुकानदार को गिरफ्तार कर नशे की 17,016 गोलियां करी बरामद
सितारगंज क्षेत्र में करीब तीन माह से परचून की दुकान की आड़ में नशीली दवाओं के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे की 17,016 गोलियां बरामद कीं।पुलिस ने नशीली दवाएं लाने में इस्तेमाल की जा रही आरोपी की कार भी सीज की है।
जाने मामला
बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सरकड़ा (सितारगंज) चौकी पुलिस को पिछले कई दिनों से एक परचून की दुकान में नशीली दवा बिकने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार शाम को पुलिस ने फुलैया रोड पर कब्रिस्तान के नजदीक से एक कार चालक को दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम गांव मैनाझुंडी निवासी दर्शन सिंह बताया। तलाशी लेने पर कार में 17,016 नशीली गोलियां मिलीं।
आरोपी ने बताया कि वह परचून की दुकान चलाता है और उसकी आड़ में नशीली गोलियां भी बेचता है। पुलिस ने आरोपी को औषधि अधिनियम के तहत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने सरकड़ा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही बलवंत सिंह को मैन ऑफ द मंथ से नवाजा और आरोपी की संपत्ति की जांच कराने की बात की।