अल्मोड़ा के रिजाँर्ट,के रेस्टोरेंट मैं आग को लेकर वन विभाग की कारवाही
अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल के जंगलों में सुबह दोपहर से ही आग दिखाई थी जंगल में लगी आग एक रिर्जाट तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग की लपटे रिर्जाट तक पहुंच गयी जिससे रिसॉर्ट का रेस्ट्रोरेंट का मंजिला इमारत की छत ने आग पकड़ ली
अब इसको लेकर वनाधिकारी महातीम यादव ने इस मामले को लेकर कहा कि जंगल मे आग लगने वाले 7 लोंगो को पकड़ लिया है और उन पर कार्यवाही हो रही है
शनिवार को कसारदेवी में जंगल की आग की तेज लपटो के बीच कसारदेवी स्थित इंपीरियल हाइट रिजाँर्ट के रेस्ट्रोरेन्ट की छत में हवा में आग की चिंगारी आने से आग की तेज लपटों ने रेस्ट्रोरेन्ट की छत में आग बढ़ने लगी जिसको देख होटल के मैनेजर ने वन विभाग और अग्निशमन को फ़ोन कर दुचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिर्जाट में लगी आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक रिर्जाट का रेस्ट्रोरेन्ट की छत व ऊपरी माला जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी अनुसार आग की चपेट में आने रेस्ट्रोरेन्ट के कुर्सी, टेबल समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है
मौके पर पहुचे अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाई ने बताया कि जंगल की आग आने से ये हादसा हुआ है उन्होंने बताया कि रेस्ट्रोरेन्ट की छत पर चीड़ के पिरूल इक्कठा होने से आग ने जोर पकड़ लिया बहरहाल आग को पूरी तरह से बुझा दिया है