बागेश्वर उत्तरायणी मेले की तैयारी पूरी जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तरायणी मेला एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने होटल नरेन्द्रा पैलेस में जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस के जोनल, सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मेले क्षेत्र को 02 जोन तथा 06 सैक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल से कार्य कर शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मेले को संपन्न कराने में पुलिस की अहम भूमिका होती हैं, इसलिए जिस किसी को जो ड्यूटी दी गयी है उसे पूरी सर्तकता व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला 02 वर्ष बाद हो रहा है, इस वर्ष अत्यधिक भीड होने की संभावना है, सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर सतर्क होकर ड्यूटी करें तथा सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि कलाकारों के सेफ हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए, ताकि कोई भी असमाजिक तत्व वहां तक न पहुंच पाए। मंच से दर्शक दीर्घा तक उचित दूरी बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगें। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को निकलने वाली झॉकी के समय यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, पुलिस कर्मी इसका विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :-देखिये मौसम अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम पर्वतीय क्षेत्रों के लिये येलो अलर्ट

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने ब्रीफ करते हुए कहा कि कोई भी असमाजिक तत्व मेले में व्यवधान करने की कोशिश करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेंगा। उन्होंने पुलिस कार्मिको को ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए उनके मंसूबों को हत्तोसाहित करने को कहा। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थल का निरीक्षण कर अन्य कार्मिकों से समन्वय करते हुए आपस में फोन नंबर साझा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायत चाक-चौबंद रखेंगे तथा जहां यातायात प्रतिबंधित है वहां वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, इस कार्य में कोताही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा मेले को संपन्न कराने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलायी गयी है यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वे वैलफेयर अधिकारी अंकित कण्डारी से संपर्क कर सकते है, ताकि समस्या का सामाधान किया जा सके। उन्होंने सभी ड्यूटी इंर्चाजों से अपने टीम सदस्यों को पहचान लेने व मौके पर उन्हें ब्रीफिंग भी करने को कहा। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को मर्यादित होकर अपनी ड्यूटी करने तथा किसी से बेवजह विवाद न करने की नसीहत भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सबसे बड़ी अदालत की टिप्पणी पर भगदा को घेरा

 

 

 

 

 

ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, आशोक सिंह, अंकित कण्ड़ारी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिस कार्मिक मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments