बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग की शिक्षकों की नियुक्ति एक सप्ताह के भीतर –विधायक गंगोलीहाट
बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के बीएड के छात्र छात्राओं का शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो सप्ताह से चल रहा आंदोलन आज गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित हो गया है
विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। विधायक ने उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक से वार्ता कर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने को कहा।
वही छात्रों ने कहा की यदि एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति नही की जाती है तो फिर से कक्षाओं का बहिष्कार कर आन्दोलन किया जायेगा। सरकार के फीस लेने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति नही की जा रही है जिससे पढाई बाधित हो रही है।