बागेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चंद घंटो में गुमशुदा को किया बरामद
*दिनांक 11.07.2022 को आगन्तुक ने उपस्थित थाना आकर खुद की बालिग पुत्री का घर से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया गया । उक्त मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, थाना झिरौली द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के परिवारजनों/अन्य परिचितों से लगातार सम्पर्क कर सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदा को बरामद किया गया।* गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया ।
*पुलिस टीम का विवरण-
1. SHO कैलाश सिंह नेगी!
2. Hcp जगदीश सिंह!
3. कानि 247 cp ईश्वर सिंह!
4. कानि 174 cp राजेंद्र सिंह बिष्टn
5. L/C 215 cp हरदेश कौर
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया