ख़बर शेयर करें -

नागरिक क्षेत्र रानीखेत के नगर पालिका बनने की उम्मीद फिर लगी है। इसके लिए शहरी विकास विभाग ने प्रदेश की नौ छावनियों के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में मिलाने संबंधी रिपोर्ट डीएम से मांगी है।इसमें नागरिक क्षेत्र का क्षेत्रफल, जनसंख्या का दिशावार विवरण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। 

अखिल भारतीय कैंट उपाध्यक्ष,सदस्य एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री मोहन नेगी ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा है। अब रक्षा मंत्रालय ने देश की 62 छावनी परिषदों के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में मिलाने अथवा कैंट से अलग करने के संबंध में राज्यों से रिपोर्ट मांगी है। इसी क्रम में उत्तराखंड नगर विकास विभाग ने प्रदेश की नौ छावनियों की रिपोर्ट तलब की है। उत्तराखंड शासन में विभाग के अनु सचिव अनिल काला ने संबंधित डीएम से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। 

पहले भी हो चुकी है कवायद 

मई 2022 में रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था लेकिन कई छावनियों के प्रस्ताव वहां नहीं मिले। 

इन जिलों से मांगी रिपोर्ट 

देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा 

66वें दिन भी जारी रहा आंदोलन 

छावनी परिषद रानीखेत के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका बनाने की मांग के लिए रविवार को गांधी पार्क में 66वें दिन भी बेमियादी धरना जारी रहा। रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र लोगों ने जमकर नारेबाजी की गई। धरने में दीपक गर्ग, हेमंत माहरा, कैलाश पांडे, नेहा माहरा, जयंत रौतेला, संदीप गोयल, गिरीश भगत, ललित आर्या, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *