कनाडा भेजने के नाम पर 53 लाख की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी को रामनगर पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 18 जनवरी 2022 को वादी रमेश कम्बोज निवासी छोई रामनगर के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई कि थी उनके साथ कनाडा  भेजने के नाम पर 53 लाखकी ठगी की गयी थी।जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर पर मु0 एफआईआर नं0- 23/22 धारा 420,419,467,468,471,120बी भादवि पंजीकृत किया गया। तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोग  में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त अमरजीत को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  साथी संगठन की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में स्वास्थ्य विभाग करेगा सहयोग

पुलिस टीम रामनगर द्वारा  साइबर सैल हल्दवानी की मदद  से उक्त मुकदमे में फरार अभियुक्त अमरजीत सिहं पुत्र मान सिहं नि0 ग्रा0- होठिया त0- खंडूर साहिब तरनतारण पंजाब को राजपुरा पटियाला पंजाब से गिरफ्तार किया गया । 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक और दुकानदार पर की पांच- पांच हजार की चालानी कार्यवाही

यह पुलिस टीम रही शामिल 

1-अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर

2-  अनीस अहमद  व0उ0नि0 कोतवाली रामनगर

3-उ0नि0 जोगा सिहं  कोतवाली रामनगर

4-हे0 कानि अनिल कुमार 

5- कानि0 अरविन्द कुमार- साईबर सैल हल्दवानी नैनीताल।

 

 

  

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments