रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर मौत होने की आशंका

श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। युवक की मौत ट्रेन से टकराकर हुई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक 112 कंट्रोल रूम को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रेलवे फाटक से श्यामपुर की ओर 50 मीटर दूर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। देखा कि युवक खून से लथपथ है।
जिसके सिर में पीछे काफी गहरी चोट लगी हुई है। पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान मनमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र श्रवण सिंह निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर के रुप में करी। पुलिस ने घटना की जानकारी देकर परिजनों को भी मौके पर बुलाया।
परिजनों ने बताया कि मनमीत सिंह कुछ देर पहले घर से निकला था। यहां कैसे पहुंचा पता नहीं। चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से टकराकर मनमीत सिंह की मौत होनी प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।