Pushpa2 The Rule: अल्लू अर्जुन के 41वें बर्थडे पर रिलीज होने जा रहा है पुष्प2 का टीजर

तेलुगु फिल्म के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की आयी हुई फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ ने जहा खूब सफलता कमाई साथ सारे फैन्स का दिल भी जीत लिया। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस इसके सीक्वल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुष्प2 फिल्म की शूटिंग बहुत जोर-शोर से चल रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का लगभग 3 मिनट लंबा टीजर अल्लू अर्जुन के 41वें बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा। सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले पार्ट के कुछ हिस्सों को शामिल करते हुए एक वीडियो साझा किया गया। इसके साथ फिल्म के दूसरे पार्ट के टीजर का अनाउंसमेंट किया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के लिए तीन मिनट का एक्शन टीजर काटा है, जिसे 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।