गर्व की बात उत्तराखंड की डॉक्टर प्रिया ने गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दर्ज किया अपना नाम
धर्मनगरी हरिद्वार में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए डॉक्टर प्रिया आहूजा योग के आठ कोण मुद्रा (अष्टवक्रासन) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 14 जून को प्रयास किया था। जिसमें प्रिया सफल भी हुईं
और उन्होंने 3 मिनट 29 सेकेंड तक अष्टवक्रासन योग पोज कर नया रिकॉर्ड बना लिया है जिसका 2 दिन पहले गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है।डॉक्टर प्रिया आहूजा ने बताया कि इससे पहले इस योग पोज का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2 मिनट 6 सेकेंड तक का रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने ब्रेक किया है.
जिसमें उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 3 मिनट 29 सेकेंड तक अष्टवक्रासन पोज को किया है. जिसे उन्होंने सभी एविडेंस के साथ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों को भेज दिया था जिसका रिजल्ट अब आ गया है और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।