जब बागेश्वर मार्ग पर गिर गया विशालकाय पेड़ तो पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

_*फायर स्टेशन बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कठपुड़ियाछीना से आगे थाना झिरौली रोड पर गिरे हुए विशालकाय पेड़ को हटाकर यातायात किया सुचारु ।*_
फायर स्टेशन बागेश्वर को कठपुड़ियाछीना से आगे थाना झिरौली रोड पर पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई।उक्त सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO गोपाल सिंह रावत के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुई,
घटना स्थल पहुंच कर देखा तो चीड़ का विशालकाय पेड़ अल्मोड़ा-बागेश्वर मुख्य मार्ग पर गिरा हुआ था जिससे यातायात बाधित हो गया था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्य करते हुए सड़क पर गिरे हुए चीड़ के पेड़ को वन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से वुडन कटर से छोटे–छोटे टुकड़ों में काट कर पेड़ को सड़क से किनारे किया गया तथा बाधित यातायात को सुचारू किया गया।
उक्त घटना में अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। जाम में फसे यात्रियों व राहगीरों द्वारा फायर रेस्क्यू टीम के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाही की प्रशंसा की गयी।
*फायर यूनिट टीम का विवरण*
1- LFM lfm त्रिलोक राम
2 – LFM नवीन चंद्र
3- FM रवि राणा
4.चालक जगदीश सिंह
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया