इस हाइड्रो पावर के खिलाफ फूटा लोगो का गुस्सा

देवाल विकासखण्ड में बिजली उत्पादन कर रही 5 मेगावाट की चमोली हाइड्रो पावर कंपनी के खिलाफ लोगो का गुस्सा अब उबाल मारने लगा है दरसल डैम साइड पर निर्माण कार्य मे अवैध रूप से खनन कर निकाले गए खनिज को निर्माण कार्य मे उपयोग कर कंपनी जहां सरकार को प्रत्येक वर्ष लाखो का चूना लगा रही है
वहीं सोशियल वेलफेयर के नाम पर कंपनी द्वारा प्रभावित गांवों की उपेक्षा कर सोशल वेलफेयर फंड के दुरुपयोग पर भी प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का गुस्सा सामने आया है वर्ष 2019 में बादल फटने से फल्दियागांव में कई घर बह गए ,कई परिवार बेघर हो गए लेकिन सोशियल वेलफेयर का दावा करने वाली कंपनी ने प्रभावित गांव के लिए मदद के हाथ न बढ़ाये
ग्रामीणों ने चमोली हाइड्रो पावर कंपनी की मनमानी पर रोष जताते हुए कहा कि कंपनी द्वारा हर वर्ष लाखो रुपये की खनन सामग्री कैल नदी से निकाली जाती है लेकिन सरकार को रॉयल्टी के साथ ही अन्य करों का चूना लगाया जाता रहा है वहीं कंपनी द्वारा प्रभावित गांवों में विकास कार्यो का जो वादा किया था कंपनी आजतक उसे भी पूरा नहीं कर पाई है
कैल नदी में खनन की सूचना पर जिला खान अधिकारी भी राजस्व टीम के साथ मौके का मुआयना कर चुके हैं अब देखना ये होगा कि पिछले लंबे समय से रॉयल्टी और अन्य करों की चोरी कर रही चमोली हाइड्रो पावर कंपनी पर प्रशासन क्या कार्यवाही कर पाता है










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें