जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण विधि विधान के साथ की गई हथियारों मशीनों की पूजा-अर्चना

0
ख़बर शेयर करें -

जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण विधि विधान के साथ की गई हथियारों मशीनों की पूजा-अर्चना

आज दिनांक *17.09.2022* को *विश्वकर्मा दिवस* के शुभ अवसर  पर *श्री अमित श्रीवास्तव* पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के अदेशानुसार पुलिस  *पुलिस लाइन* बागेश्वर में *आर्म-एम्यूनेशन/ऱायफल/वाहनों* आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की गयी।

इसी क्रम में **जनपद के सभी थाना/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रों/दूर संचार (वयरलैस)** में भी कार्यालय प्रभारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।

*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी गई।*

   रिपोर्ट  हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *