बागेश्वर में पॉलीथीन प्रतिबंध है इसके लिये सघन अभियान भी चलाया गया है पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर उपजिलाधिकारी हरगिरि की अध्यक्षता में गुरूवार को तहसील सभागार में पालीथीन प्रतिबंध के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

 

उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दियें कि दुकानों में पम्पलेट के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए व्यापारियों से हस्तगत करवायें, ताकि सभी व्यापारियों को पॉलीथीन प्रतिबंध के संबंध में जानकारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि वाहनों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जाय।

 

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस नाको पर ट्रान्सपोर्टरों के वाहनों व अन्य ऐसे वाहनों जिसमें पॉलीथीन आने की संभावना हो की सघन चैकिंग अभियान चलाने को कहा। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपनी-अपनी दुकानों में पालीथीन प्रतिबंधित संबंधी बोर्ड लगाने व ग्राहकों से घर से थैला/झोला लाने का आग्रह करने को कहा गया।

 

 

उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ऐसे समूहों को चिन्हिकरण करने को कहा जो कैरी बैंग तैयार करते हो उनसे वार्ता कर प्लांन तैयार करने को कहा।
इसके साथ ही यातायात एवं अतिक्रमण संबंधी बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि पिण्डारी रोड, काण्डा रोड व ताकुला रोड पर टैक्सी संचालक अपने वाहनों को नियत स्थान पर ही खडा करें इसके लिए परिवहन अधिकारी को टैक्सी यूनियन से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।

 

 

उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दियें कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत बने पार्किंग स्थलों के संबंध में टैक्सी यूनियन को अगवत कराते हुए उनसे सुझाव प्राप्त करें। निर्देशों का पालन न करने वाले संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्दश पुलिस उपाधीक्षक व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दियें।

 

 

 

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार दीपिका आर्या, एई लोनिवि, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, महामंत्री अनिल कार्की समेत अन्य अधिकारी व व्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *