Police Verification Campaign:बिना सत्यापन किराये पर रखनेवालों पर हो रही है कड़ी कार्यवाही,पुलिस ने तीन मालिकों पर की चालानी कार्यवाही
सोमेश्वर व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर 25,000 रु0 की चालानी कार्यवाही की।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस ने नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, एक मकान मालिक द्वारा बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखे पाये जाने पर उसके विरुद्ध 5,000 रु0 की चालानी कार्यवाही की गई ।
वहीं दिनांक 10 जुलाई को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, दो मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखे पाये जाने पर उनके विरुद्ध 10,000-10,000 रु0 की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई ।
रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर 47 लोगों का सत्यापन किया गया और लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए, अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।