मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने उत्तराखंड में करेंगे बड़ी रैली,सीमांत गांव गुंजी से होगा मोदी के ‘मेगा प्लान’ का आगाज

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा संगठन ने पीएम मोदी को देश के महा जनसंपर्क अभियान की रैली की शुरुआत उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र गुंजी से शुरू करने का न्योता दिया है। भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैली को उत्तराखंड में आयोजित करने का विशेष निवेदन किया गया है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनौपचारिक बातचीत में बताया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति अपार स्नेह को देखते हुए पूरे प्रदेश की ओर से पीएम मोदी को उनके महा जनसंपर्क रैली को उत्तराखंड के गुंजी में आयोजित करने का निवेदन किया गया है।बता दें पीएम मोदी अपने महा जनसंपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में एक जगह भव्य रैली करेंगे।वहीं, उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री से पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके गुंजी क्षेत्र में रैली करने का आवेदन किया गया है. इस बारे में सीएम धामी भी अपने दिल्ली दौरे के दौरान खुद भी प्रधानमंत्री को न्योता दे चुके हैं। 

वहीं, इसके अलावा प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा पीएम मोदी के दूरगामी विजन और राष्ट्र सुरक्षा के लिए बड़ी पहल वाइब्रेंट योजना की शुरुआत हो चुकी है।इस योजना के तहत पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके गुंजी में पीएम मोदी के आने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा एक वजह उन्होंने यह भी बताई कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. वह गढ़वाल क्षेत्र में कई बार आ चुके हैं, लिहाजा इस बार उम्मीद की जा रही है कि वह मानस खंड सर्किट और वाइब्रेंट योजना का फीडबैक लेने गुंजी क्षेत्र आ सकते हैं. इसके लिए बाकायदा उन्हें प्रदेश सरकार और संगठन ने निमंत्रण भेजा है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुख्यमंत्री धामी के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने स्वीकृति दी है. निश्चित तौर से जब भी पीएम मोदी उत्तराखंड आये हैं तो उन्होने कुछ ना कुछ सौगात उत्तराखंड को दी है।

Sources By Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *