केदारनाथ यात्रा में बिछड़े 13 वर्षीय पोते को दादा से मिलवाया, दादा ने की उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। आज पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आया 13 वर्षीय बालक निखिल जो कि अपने बुजुर्ग दादा से बिछड़ गया था।राम विलास (दादा जी) ने अपने पोते को काफी ढूंढने पर न मिलने के सम्बन्ध में पुलिस को बताया।
•जाने मामला
केदारनाथ धाम खोया पाया केन्द्र में तैनात पुलिस कार्मिकों सहित अलग-अलग सेक्टरों में नियुक्त पुलिस बल ने बालक के हुलिए के आधार पर उसे ढूंढने को अपने स्तर से काफी प्रयास किया गया। काफी देर बाद पुलिस टीम को एक बालक मिला, जो कि काफी परेशान स्थिति में था। वह भी अपने स्तर से अपने दादा को ढूंढने का प्रयास कर रहा था। उक्त बालक को पुलिस द्वारा उसके दादा के सुपुर्द किया गया।दादा जी ने उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा की गयी।
Sources By Social Media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें