मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अल्मोड़ा में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, अजय टम्टा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: भाजपा कार्यालय में विधानसभा महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन किया गया।इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में अभी से जुट जाने और पिछले लोकसभा चुनाव के जीत के रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए चर्चा कर टिप्स दिए गए। 

🔹अजय टम्टा ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कश्मीर से 370 व 35A जैसे धाराएं समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि जो कहते हैं वह करते हैं।भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा।हमारी पार्टी की विचारधारा में देश प्रथम है। वहीं अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पार्टी कर रही है। 

🔹बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान 

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में अस्सी हजार परिवारों को रोज राशन देने का काम सरकार ने किया है।वहीं कहा कि पार्टी के विभिन्न मोर्चों को निर्देश दिया गया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को पहुंचाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत के पुराने रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बना सके। 

🔹बीजेपी उपाध्यक्ष ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां 

वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने स्वयं के प्रयास से विधानसभा अल्मोड़ा में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।वहीं भविष्य के कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के तथाकथित लोग हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए जनता की समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *