Pitthoragah News:पहाड़ी से गिरा बोल्डर,एसडीएम और अधिकारियों ने भाग कर बचाई जान

एलधारा का निरीक्षण करने गए एसडीएम और सिंचाई विभाग के अभियंताओं को बोल्डर गिरने के कारण भाग कर जान बचानी पड़ी।
🔹एसडीएम के निर्देश पर वाहनों की आवाजाही रोकी
क्षेत्र में रविवार रात भारी बारिश हुई। इससे एलधारा पर मलबा और पत्थर गिर गए। सूचना मिलने पर एसडीएम दिवेश शाशनी और सिंचाई विभाग के अभियंता सोमवार सुबह करीब 11 बजे मौके पर पहुंचे। इसी बीच पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। इसलिए अधिकारियों को वहां से भाग कर जान बचानी पड़ी। यदि यह बोल्डर मल्ली बाजार में गिरता तो काफी नुकसान हो सकता था। एलधारा में खतरे को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
🔹हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा
वहां खतरे के कारण राजस्व निरीक्षक जीवन पुनेठा ने खड़े होकर लोगों को रोका। टनकपुर-तवाघाट सड़क के सीआईएसएफ कैंप के पास बोल्डर, मलबा आने से सड़क बंद है। दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क ग्राम दर के घटखोला में बंद हुई है। टनकपुर-तवाघाट एनएच के नया बस्ती, गोठी में सड़क बंद होने से कई वाहन घंटों फंसे रहे। सीमा की सड़कें बंद होने से व्यास, दारमा, चौदास घाटी के लोगों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। मौसम खराब होने के कारण लोगों को हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
🔹लोगों ने की शीघ्र सड़क खोलने की मांग
धारचूला। दारमा घाटी के दांतू गांव में 18 अगस्त से तीन दिनी गबला पूजा होनी है। इसके लिए ग्रामीण सामान पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सड़क बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चल गांव के उपप्रधान दिनेश चलाल ने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है। उधर व्यास घाटी में 31 अगस्त को व्यास ऋषि मेला होगा। इसके लिए भी तैयारी जोरों पर चल रही है। मेला समिति के अध्यक्ष मदन नबियाल ने सड़क को शीघ्र खोलने का अनुरोध किया है। संवाद
बाक्स
🔹पिथौरागढ़ जिले में बारिश से 18 सड़कें बंद
पिथौरागढ़। भारी बारिश के दौरान मलबा और बोल्डर आने से सीमा और ग्रामीण क्षेत्र की 18 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीमांत क्षेत्र में रविवार शाम सात बजे से रात 11 बजे तक भारी बारिश हुई। इसके बाद भी हल्की बारिश होती रही। सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई। दोपहर में बारिश तो नहीं हुई लेकिन आसमान बादलों से ढका रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें