Pitthoragah News:यातायात नियम तोड़ने और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के डीएल निरस्त होंगे निरस्त : डीएम

ख़बर शेयर करें -

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा तेज रफ्तार, ओवर लोडिंग और बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक में पुलिस और उप संभागीय परिवहन अधिकारी को तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का डीएल निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।

🔹उच्च गुणवत्ता का हेलमेट का उपयोग करने के दिए निर्देश 

बुधवार को हुई बैठक में डीएम रीना जोशी ने उप परिवहन संभागीय अधिकारी को तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान करने को कहा। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर दोपहिया वाहनों पर उच्च गुणवत्ता का हेलमेट का उपयोग करने और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा पर बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा,लगी लंबी कतारें

🔹बसों में लगाए गए कैमरों का निरीक्षण

डीएम ने कहा यदि कोई वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो उसका वाहन सीज कर लाइसेंस निरस्त करने को कहा। उन्होंने उप परिवहन संभागीय अधिकारी को स्कूलों में बच्चों के लिए लगी बसों में लगाए गए कैमरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, एआरटीओ केसी पलड़िया, एसई लोनिवि एबी कांडपाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसार, ईओ राजदेव जायसी, आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर आदि मौजूद रहे।