Almora News:दक्षिण कोरिया में बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्मोड़ा के अतुल जोशी

ख़बर शेयर करें -

आगामी 11 से 17 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के जीआनजू में होने वाली विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 60 आयु वर्ग के पुरुष एकल में नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी साई के सेवानिवृत चीफ कोच अतुल जोशी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

🔹वह अब तक कई पदक जीत चुके 

जिला बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत जोशी ने बताया कि अतुल जोशी वर्तमान में 60 आयु वर्ग में देश के नंबर दो खिलाड़ी है। इससे पहले वह गोवा में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, उदयपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रजत, एक कांस्य पदक जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड पीसीएस के बाद अब लोअर पीसीएस परीक्षा का भी बदला पाठ्यक्रम

🔹खेल मैदान में उनका जोश युवाओं जैसा

उन्होंने बताया कि अतुल जोशी भारतीय बैडमिंटन स्टार वीपी सिंधु, साइना नेहवाल, श्री कांत, देश के पहले विश्व नंबर वन खिलाड़ी आदित्य जोशी, प्रतुल जोशी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने देश के लिए कई पदक जीते हैं। अतुल खेल के दौरान विरोधियों को मात देने में दक्ष हैं। खेल मैदान में उनका जोश युवाओं जैसा ही दिखाई देता है। प्रतियोगिता के लिए पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।