Pithoragarh News:पुलिस पर हमला, यहां बदमाश ने दो पुलिसकर्मियों को मारा चाकू, घायल
नेपाल के दार्चूला जिले में ड्यूटी पर तैनात दो नेपाल पुलिस के सिपाहियों पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जिला प्रहरी कार्यालय दार्चूला के नायब उप निरीक्षक शिव बहादुर सिंह ने बताया कि महाकाली नगरपालिका एक दह गांव के रहने वाले उमेश कुंवर की साली ने जिला प्रहरी में रिपोर्ट लिखाई थी कि उमेश अपनी पत्नी साथ मारपीट करता है। इस पर नेपाल प्रहरी हवलदार जय बहादुर खड़का और प्रहरी सिपाही डंबर बहादुर ठगुन्ना आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव गए हुए थे।
इस दौरान आरोपी उमेश ने दोनों प्रहरी पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया। नायब उप निरीक्षक शिव बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।