Pithoragarh News:इतने करोड़ से होंगे पिंडारी ग्लेशियर समेत पांच सड़कों में सुरक्षा कार्य

शासन ने कपकोट विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कों पर सुरक्षा कार्य के लिए सड़क सुरक्षा मद से 3,79, 37000 रुपये दिए हैं। इन सड़कों में हिमालयी क्षेत्र को जोड़ने वाली पिंडारी ग्लेशियर सड़क भी शामिल है।इन सड़कों को बरसात में नुकसान पहुंचा था।
🔹रुपये स्वीकृत होने की जानकारी दी गई
बीते 14 नवंबर को शासन के अनुसचिव सुभाष कुमार के हस्ताक्षरों से जारी स्वीकृति पत्र में बताया गया कि कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर मार्ग के लिए एक करोड़ इक्कीस लाख छत्तीस हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग की सुरक्षा के लिए 23, 99000 लाख रुपये स्वीकृत होने की जानकारी दी गई है। भयूं-गडेरा सड़क के सुरक्षा कार्य के लिए 48.75000 रुपये, खड़लेख-भनार-नाचनी सड़क के सुरक्षा कार्य के लिए 58.91000 लाख, भानी-रीठाबगड़-हरसिंग्याबगड़ मोटर मार्ग के लिए 1, 26,36000 रुपये स्वीकृत हुए हैं।
अनुसचिव ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता को भेजे स्वीकृति पत्र में नियमानुसार सड़कों के सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अवमुक्त रकम को किसी अन्य मद में खर्च न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस मद में रकम स्वीकृत की गई है, उसी मद में खर्च होनी चाहिए।
🔹सीएम ने लिया संज्ञान : गढ़िया
कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षतिग्रस्त सड़कों के सुरक्षा कार्य का संज्ञान लिया और बजट उपलब्ध कराया। इसके लिए कपकोट क्षेत्र की जनता सरकार की आभारी है। विधायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के काम में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बजट का शतप्रतिशत सदुपयोग कराया जाएगा।